BC कई तरीके अपना कर अपनी आय को बहुत ही तेजी से बढ़ा सकता है। अब Paytm BC की आय KYC से इतनी नहीं होती है की वो इससे अपना घर चला सके इससे मिलने वाली अधिकतम कमीशन 40 रुपया तक एक KYC का मिलता है। ग्राहक के जमा व निकासी पर एजेंट को 0.3% का कमीशन मिलता है जिस पर 10%-20% तक टीडीएस कट जाता है।
KYC से मिलने वाली कमीशन नॉन-कोर के लिए 10 रुपया और कोर यूजर के लिए 40 रुपया मिलता है।जिसमे यदि नॉन-कोर यूजर अगले महीने तक कोर यूजर में बदल जाता है। तो उसके लिए भी BC को 30 रुपया और मिलता है।अब जमा/निकासी की बात करे तो 0.3% कमीशन यानी 10000 पर 30 रुपया जिसमे से 3-6 रूपया तक टीडीएस कट जाता है। ग्रामीण क्षेत्रो में Paytm ग्राहक की संख्या कम होने की वजह से इन जगहों पर BC ज्यादा कमीशन नहीं कमा पाते है। तो यहा पर BC ग्राहकों से KYC शुल्क भी लेते है। जो की गलत है।
अब बात करते है की BC अपनी आय को कैसे बढ़ा सकते है।अधिक आय मतलब अधिक काम अब आपको करना बस इतना है। जैसे की जब ग्राहक की KYC करते है तब उनको Paytm की कई योजनाओं के बारे में उन्हें अवगत कराते है। वैस आपको और कई दुसरे एप्लीकेशन के बारे में उनको बताना है। ये वे एप्लीकेशन है जिनको ग्राहक से रजिस्टर कराने पर आपको भी एक सुनिश्चित इनाम राशि दी जाती है। इन एप्लीकेशन को ग्राहक से रजिस्टर कराने पर केवल आपका फायदा ही नहीं बल्कि उनको भी फायदा होगा इन एप्लीकेशन की हेल्प से ग्राहक किसी को आसानी से पैसे भेज सकता है। और साथ ही साथ आसानी से बिना किसी निजी जानकारी साझा किये उनको पैसा भेज सकता है। आप ग्राहक से इस तरीके के फायदे उनको बताएँगे तो ग्राहक जरुर ही इन एप्लीकेशन को रजिस्टर करना चाहेंगे।
- पहला एप्लीकेशन Google Pay है जिसे ग्राहक से अपने रेफरल लिंक से इनस्टॉल कराने पर आपको ऑफर के अनुसार जो भी इनाम होगा वो मिल जायेगा जो की कम से कम 51 होता है और मैंने अलग-अलग ऑफर में 201 रुपया तक देखा है
- दूसरा एप्लीकेशन Phone Pe है इस एप्लीकेशन को ग्राहक से अपना रेफरल लिंक से इनस्टॉल कराने पर कम से कम 75 रुपया मिल जाता है और अलग-अलग ऑफर में यह भी 200 रुपया तक देता है
- Airtel App पर UPI रजिस्टर करने या फिर अपने रेफरल लिंक से किसी को UPI रजिस्टर कराने पर आपको यह कम से कम 25 रुपया देता है और इस पर भी अलग-अलग समय पर ऑफर के अनुसार इनाम राशी बदलती रहती है
- चौथा एप्लीकेशन Amazon Pay है जो की Amazon एप्लीकेशन पर रजिस्टर होता है यदि आप अपने रेफरल लिंक से किसी से Amazon Pay UPI रजिस्टर कराते है तो आपको 31 रुपया मिलेगा
- पांचवा और अंतिम एप्लीकेशन Paytm UPI है जिसे आप अपने रेफरल लिंक से किसी को रजिस्टर कराते है तो आपको 25 रुपया मिल जाता है यह अमाउंट ऑफर के अनुसार बदलता भी रहता है
अब हम देखते है की कैसे इस काम को करने से हमारे हर KYC पर हमें अधिक कमाई करते है जब हम सभी एप्लीकेशन द्वारा मिले रेफरल अमाउंट को जोड़ते है तो 51+75+25+31+25=207 रुपया हो जाता है इस तरीके से हम हर KYC पर ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकते है